
नोकिया (Nokia) ने लूमिया श्रेणी में अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा है।
नोकिया लूमिया 925 (Nokia Lumia 925) विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 4.5 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले और 8.7 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
स्मार्टफोन में फ्लोटिंग लैंस इमेज स्टेबिलाइजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8.7 एमपी के सेंसर के साथ 2.0 अपार्चर, दो आईएचएफ माइक्रोफोन के साथ ढेरो स्मार्ट कैमरा ऐप्स दिये गये हैं।
स्मार्टफोन के फ्रेम को एल्युमिनियम से तैयार किया गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम की सुविधा दी गयी है। इसकी मोटाई 8.8 एमएम और वजन 139 ग्राम है। इसमें 16जीबी की स्टोरेज मेमोरी भी गयी है।
यह स्मार्टफोन जून 2013 से यूके, जर्मनी, इटली, स्पेन और चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और बाद में इसे अमेरिका में उतारा जायेगा।
इस स्मार्टफोन को भारत में उतारे जाने को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 469 यूरो रखी गयी है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2013)