जोलो (Xolo) का नया टैबलेट भारत में

जोलो (Xolo) भारतीय बाजार में नया टैबलेट पेश करने जा रही है। 

टेगरा नोट (Tegra Note) टैबलेट कंपनी का पहला टैबलेट है, जिसे क्वैड-कोर एनवीडिया टेगरा चिपसेट के साथ भारत में पेश किया जायेगा।

यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज एनवीडिया टेगर, ए15 प्रोसेसर, 7 इंच की एलसीडी टचस्क्रीन, 5 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 0.3 एमपी का सेकेंडरी कैमरा लगा है।

इसके साथ ही 1 जीबी रैम और 16 जीबी की सुविधा दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है।

कंपनी का यह टैबलेट गूगल (Google) के नेक्सस टैबलेट (Nexus Tablet) को सीधे तौर पर टक्कर देगा। सोमवार 16 दिसंबर को इसे भारतीय बाजार में उतारे जाने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2013)