जोलो (Xolo) : क्यू3000 (Q3000) स्मार्टफोन बाजार में

जोलो (Xolo) ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। 

जोलो क्यू3000 (Xolo Q3000) स्मार्टफोन में 5.7 इंच का डिसप्ले लगा है। यह एंड्रॉयड के 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, बीएसआई 2 सेंसर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 31 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें क्वैड-बैंड जीएसएम, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी 2.0 और वाई-फाई 802 की सुविधा दी गयी है। कंपनी ने इसे सफेद और काले दो रंगों में बाजार में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2014)