जोलो (Xolo) का क्यू2500 पॉकेटपैड (Q2500 Pocketpad) बाजार में

जोलो (Xolo) ने बाजार में अपना नया उत्पाद पेश किया है।

कंपनी ने नया ड्यूल सिम क्यू2500 पॉकेटपैड (Q2500 Pocketpad) को बाजार में उतारा है।

हालाँकि क्यू2500 पॉकिटपैड एंड्रॉयड के पुराने 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, लेकिन कंपनी ने जल्द ही इसे एंड्रॉयड के 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड करने का वादा किया है।

इसमें 6 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.3 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी और ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी जीपीयू लगा है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ए-जीपीएस का विकल्प भी शामिल है। 

क्यू2500 पॉकिटपैड में बीएसआई सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फीज के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है। इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2014)