RBL Bank Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

ऐबीडी : मैंने आरबीएल बैंक (RBL Bank) के 1200 शेयर 178 रुपये के खरीद भाव पर लिये हैं। क्या संभावना है इसकी?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आरबीएल बैंक का स्टॉक 50 डीएमए से निकलने की कोशिश कर रा है। इसमें कोई समस्या नहीं दिख रही है, लेकिन आपने 178 रुपये के भाव पर लिया है जो मौजुदा स्तर से काफी आगे है। मुझे ऐसा लगता है कि जब तक यह स्टॉक 162 के नीचे नहीं बंद होता, तब तक चिंता की कोई बात नहीं है। ये स्तर छोटी अवधि की ट्रेडिंग के लिए है। अगर आपका नजरिया मध्यम अवधि का है तो मैं सलाह दूँगा कि इस स्टॉक में 145 के स्तर तक कोई दिक्कत नहीं है।

#rblbanksharelatestnews #rblbanksharenewstoday #rblbanksharetarget #rblbankshare #rblbanksharenews #rblbankshareanalysis #rblbankshareprice #rblbanksharereview #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 14 फरवरी 2023)