MCX Crude Oil Trading में शोमेश कुमार की दमदार Strategy

कच्चा तेल को मैं कमजोर नहीं कह पा रहा हूँ, क्योंकि मजबूती बनी हुई है। इसमें 88-89 का अवरोध है, इसके ऊपर ही ब्रेंट में चाल आने के आसार हैं, उससे पहले नहीं। फिलहाल तो यह 80 से 88-89 के दायरे में घूम रहा है।

इससे बाहर जब तक नहीं निकलता है, तब तक इसका कंसॉलिडेशन चलेगा। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#crudeoilpriceforecast #brentcrudeoilprice #crudeoilpricesdrop #crudeoilpricesdecline #crudeoilprice #crudeoiltrading #crudeoilpricerise #globalcrudeoilprices #mcxcrudeoillivetradingtoday #mcxcrudeoiltarget #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 10 मार्च 2023)