Ambuja Cements Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शोमेश कुमार

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के स्टॉक में मुझे अभी तेजी तो नहीं नजर आ रही है, लेकिन इसका बॉटम अच्छा है। इसमें ऊपरी स्तर 425 से 430 रुपये के आसपास तक का है।

लेकिन ये गिरावट में खरीदारी वाला स्टॉक है क्योंकि इसमें चार दिन से लगातार तेजी नजर आ रही है। ये स्टॉक 360-370 रुपये के दायरे में कहीं मिलता है तो अच्छा रहेगा, क्योंकि अब इसका 320-330 वाला निचला स्तर मजबूत आधार है।

#ambujacementsharelatestnews #ambujacementsharenews #ambujacementshare #ambujacementshareanalysis #ambujacementshareprice #ambujacementsharepricetarget #ambujacementsharereview #ambujacementshareresults #ambujacement #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 13 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)