Jindal Steel And Power Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? – शोमेश कुमार

संजीव चोपड़ा, दिल्ली : जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel And Power) किस भाव पर खरीदना चाहिए? कृपया सलाह दीजिए।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे हिसाब से ये स्टॉक अभी एक दायरे में घूम रहा है। न ये बहुत ऊपर जा रहा है और न ही बहुत नीचे जा रहा है। इसमें 50 डीएमए के आसपास चुनौती नजर आ रही है। मुझे ऐसा लग रहा है कि ये स्टॉक जब तक 600 रुपये के ऊपर बंद नहीं होगा, तब तक इसमें नई तेजी नहीं आयेगी। साथ ही 550 रुपये के नीचे नहीं जायेगा तो फिर गिरावट भी नहीं आयेगी। ऊपर या नीचे किसी भी तरफ अगर ये निकलेगा तो ही इसमें कोई राय बन सकती है।

#jindalsteelsharenews #jindalsteelsharelatestnews #jindalsteelshare #jindalsteelshareanalysis #jindalsteelshareprice #jsplsharelatestnews #jindalsteelsharepricetarget #jsplshareprice #jindalsteelandpowersharelatestnews #jindalsteelandpowersharenews #jindalsteelandpowershare #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 14 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)