Maruti Suzuki India Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? – शोमेश कुमार

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) में आपकी उम्मीद अभी बची हुई है। ये स्टॉक 8450 रुपये के स्तर के नीचे जाने पर ही नकारात्मक होगा, उससे पहले नहीं।

आप इस बात की दुआ कीजिये कि ये स्टॉक 8770 रुपये के ऊपर बंद होना शुरू कर दे। इस स्तर के ऊपर जाने पर इसमें जो दिक्कत आ रही है, वो खत्म होगी। पहले यह 9000 रुपये के स्तरों का परीक्षण करेगा और फिर 9500 रुपये की तरफ जाये।

#marutisuzukisharenews #marutisuzukisharelatestnews #marutisuzukishareprice #marutisuzukishareanalysis #marutisuzukisharepricetarget #marutisuzukishare #marutisuzukisharereview #marutisuzukiindiaquaterlyresult #marutisuzukiindiasharedividend #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 15 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)