Usdinr Trading : डॉलर और रुपये की ट्रेडिंग में कहाँ कमाएँ पैसा - शोमेश कुमार

Usdinr की जो स्थिति है, वो मेरे हिसाब से टॉपिंग आउट की है। मुझे नहीं लगता है कि अब 83 रुपये के ऊपर रुपये में गिरावट आनी चाहिए।

इसमें अभी थोड़ा और कंसोलिडेशन का समय चल रहा है और 200 डीएमए टूटना बहुत जरूरी है, इसके पहले कुछ होगा भी नहीं। मेरे हिसाब से 83 रुपये पर काफी मजबूत बाधा बन चुकी है। आप भी इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#usdinrtradingstrategy #currencytrading #currencytradingforbeginners #dollar #usdinr #usdinrtomorrowprediction #usdinrtechnicalanalysis #intradaycurrencytradinganalysis #intradaycurrencytradingstrategies #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2023)