Chaman Lal Setia Exports Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

पार्थ पटेल : चमन लाल सेतिया (Chaman Lal Setia Exports) का शेयर इन भावों पर छह महीने के लिए खरीदना कैसा रहेगा?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इस स्टॉक में राउंडिंग बॉटम का पैटर्न तो दिख रहा है। ऐसे पैटर्न में 220 रुपये वाला जो उच्च स्तर है, उसके पुन:-परीक्षण के आसार बनते हैं। मेरे हिसाब से मध्यम अवधि के नजरिये से इसका 150 रुपये के पास का बॉटम काफी अहम है। यहाँ से 50 डीएमए छूट जायेगा और लोअर लो भी खत्म हो जायेगा।

#chamanlalsetiashareprice #chamanlalsetiasharetarget #chamanlalsetiashareanalysis #chamanlalsetiasharenews #chamanlalsetiasharelatestnews #chamanlalsetiaexportsltdshare #chamanlalsetia #chamanlalsetiasharesplit #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)