Central Bank of India Share : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

जितेंद्र गुप्ता, दिल्ली : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में अभी निवेश करना ठीक रहेगा या थोड़ा इंतजार करें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अभी बहुत ज्यादा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा है। मेरी समझ से इसमें पहले ऊपर की चाल अच्छी तरह आ जाने देना चाहिए। इसमें ऊपर की चाल 26.25 रुपये के स्तर से पहले नहीं आयेगी। इस स्टॉक के भाव जब 25.55 रुपये के ऊपर मजबूती से बंद होने लगेंगे तो इसमें 26.25 के पास 50 डीएमए का स्तर पार की संभावना बढ़ जायेगी। यह स्तर पार होने के बाद ही इसमें 22.25 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर निवेश करना चाहिए।

#centralbankofindiasharelatestnews #centralbankofindiasharenews #centralbankofindia #centralbankofindiashareanalysis #centralbankofindiashareprice #centralbankofindiasharepricetarget #centralbanksharelatestnews #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)