Nifty Prediction : जानें निफ्टी में कारोबार पर शोमेश कुमार की रणनीति

निफ्टी समेत सभी इंडेक्स अब ऐसे स्तर पर पहुँच चुके हैं जहाँ इनका सामना रुकावट से हो रहा है। इसे तोड़ने के लिए थोड़ा विश्राम लेना जरूरी है। इसके बाद ब्रेकआउट होगा तो बाजार और निवेशक दोनों के लिए ज्यादा अच्छा होगा।

ये गिरावट कितनी बड़ी हो सकती है कि इसका जवाब इसी सप्ताह में मिल जायेगा। लेकिन इसमें 17600 से 17500 के बीच में अच्छा सपोर्ट आना चाहिए। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2023)