NIFTY IT शेयरों में निवेश से पहले देखें शोमेश कुमार की यह सलाह

निफ्टी आईटी इंडेक्स बिकवाली के दबाव से निकल रहा है इसलिए इसके 28000 तक जाने के आसार लग रहे हैं। ऐसा होगा कि नहीं, ये देखने वाली बात होगी। इसमें 28500 तक शॉर्ट कवरिंग के संकेत हैं इसके बाद फिर से आकलन करना चाहिए।

मेरे हिसाब से जब तक बैंकिंग संकट के बादल पूर तरह से छंट नहीं जाते हैं, तब तक इंतजार करना सही रहेगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#niftyittomorrow #niftyit #niftyitpredictionfortomorrow #niftyitnews #niftyitsectoranalysis #niftyitindexnews #niftyitanalysis #niftyprediction #niftyitcompanieslist #niftyitshare #niftyitchart #niftyitstocklist #niftyitshareprice #niftyitweightage #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 03 मई 2023)