Long term के लिए Index Fund में करें Investment शोमेश कुमार की रणनीति

कमलेश लक्ष्कार : 5000 रुपये प्रति माह करना है तो कौन सा म्यूचुअल फंड लें? इंडेक्स फंड या निफ्टी ईटीएफ में से कौन सा बेहतर है अगले 10 साल के लिए? सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार की सलाह : आप 10 साल के नजरिये से निवेश करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ इंडेक्स फंड या इंडेक्स ईटीएफ में रहना चाहिए। आपके निवेश की अवधि लंबी है, इस दौरान बहुत सी चीजें होंगी। कोई सेक्टर कुछ समय के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा तो किसी की चाल सुस्त होगी। इसके अलावा आर्थिक परिस्थितियों के अलावा भी बहुत भी घटनाएँ बाजार को प्रभावित करती हैं। इसलिए अगर आप चिंता मुक्त निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए इंडेक्स फंड बेहतर रहेगा।

#bankniftyprediction #bankniftyniftyprediction #niftypredictionfortomorrow #niftylivetrading #niftytradinglive #bankniftylivetrading #bankniftyoptionsfortomorrow #livedaytrading #intradaytradinglive #intradaylivetrading #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 मई 2023)