Usdinr Trading Strategy : कैसी रहेगी करेंसी की चाल - शोमेश कुमार

अश्विनी कुमार : Usdinr पर आपका क्या नजरिया है ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार की सलाह : मेरा पहला नजरिया ये है कि रुपया अगर 82 रुपये के नीचे है तो उसमें इजाफा होगा। दूसरा, मेरा मानना है कि 81.65 रुपये के नीचे अगर रुपये के भाव बढ़ जाते हैं तो 81 रुपये वाला जो स्तर है वो खुल जायेगा। रुपये का ट्रेंड डॉलर के मुकाबले मजबूत होने वाला ही है। आगे की चाल बनाने के लिए रुपये के ऊपर बताये गये स्तर काफी अहम हैं। इन स्तरों के टूटने पर डॉलर के मजबूत होने या रुपये के मजबूत होने का संकेत साफ हो जायेगा।

#usdinrtradingstrategy #currencytrading #currencytradingforbeginners #dollar #usdinr #usdinrtomorrowprediction #usdinrtechnicalanalysis #intradaycurrencytradinganalysis #intradaycurrencytradingstrategies #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 04 मई 2023)