Indus Towers Share News : इस Stock के बारे में जानें Expert शोमेश कुमार की सलाह

विवेक : इंडस टावर्स (Indus Towers) के तिमाही नतीजों पर आपकी राय क्या है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे हिसाब से आपको इस कंपनी के तिमाही नतीजे काफी दिक्कत भरे आये हैं और इनका ऑपरेटिंग प्राफिट बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। पिछले साल मार्च के बाद से इनके हालात सुधर नहीं पाये हैं और इनके मार्जिन में बहुत ज्यादा गिरावट आयी है। इसकी चाल देखकर लग रहा है कि ये खराब नतीजों का जो भी प्रभाव था वो पचा चुका है। अब इसे दोबारा 135 रुपये के नीचे नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इसके नीचे जाने पर इसकी सारी ताकत खत्म हो जायेगी।

#industowerssharenews #industowerssharelatestnews #industowersshare #industowersshareanalysis #industowersharenews #industowerssharetarget #industowersshareprice #whyindustowerssharefalling #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 05 मई 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)