क्या Reliance Q4 Results 2023 से मिलेगी Share Market को नयी चाल? Shomesh Kumar से बातचीत

शेयर बाजार में तीन सप्ताहों तक चली तेजी के बाद बीते सप्ताह गिरावट दिखी। सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक से सवा प्रतिशत तक गिरे।

इस बीच तिमाही नतीजों का सिलसिला जारी है और भारतीय शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आये हैं। ऐसे में नये सप्ताह में बाजार का प्रदर्शन कैसा रहेगा? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #BSE​ #NSE​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #ShomeshKumar​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​_In_Hindi​

(शेयर मंथन, 08 मई 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)