MCX Crude Oil में निवेश से पहले देखें यह EXPERT सलाह - शोमेश कुमार

ब्रेंट क्रूड का स्तर 70 के आसपास आ गया है और मुझे लगता है कि ये एक या दो तिमाही में 60 के आसपास पहुँच जायेगा। इसका टॉप 125 के स्तर पर था और वहाँ स्थिति सामान्य होने की चाल 60-70 तक होती है।

मेरे हिसाब से आने वाले छह से नौ महीने में ब्याज दरों में कटौती शुरू हो जायेगी। तब क्रूड का बॉटम बनेगा और फिर इसमें अगली चाल के आसार भी बन सकते हैं। ब्रेंट क्रूड के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#crudeoilpriceforecast #brentcrudeoilprice #crudeoilpricesdrop #crudeoilpricesdecline #crudeoilprice #crudeoiltrading #crudeoilpricerise #globalcrudeoilprices #mcxcrudeoillivetradingtoday #mcxcrudeoiltarget #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 11 मई 2023)