US Market Update : विदेशी बाजारों की चाल का Indian Stock Market पर क्या असर? - शोमेश कुमार

मेरे हिसाब से न तो नैस्डेक में बहुत ज्यादा तेजी नजर आ रही है और न यहाँ के बाजारों में बहुत उछाल है। दोनों जगह बाजार एक दायरे में घूमते नजर आ रहे हैं।

मेरे हिसाब से नैस्डेक में ब्रेकआउट की स्थिति बन रही है और यह बाधा वाले दायरे में भी आ सकता है। इसमें 12500 के पास बाधा शुरू हो जायेगी। अमेरिकी बाजार के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#nasdaq100 #nasdaq100today #s&p500technicalanalysis #nasdaq100livetoday #dowjonesweekly #nasdaq100index #dowjonesstockmarket #dowjoneslivetoday #dowjonesshareprice #dowjoneshistoricaldata #nasdaqcrashcoming #dowjonesaverage #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 11 मई 2023)