सन फार्मा (Sun Pharma) ने ऑस्टियोपोरोसिस दवा की 3.8 लाख डिब्बों को लिया वापस, शेयर में 1.43% की गिरावट

दवा कंपनी सन फार्मा ने अमेरिका से ऑस्टियोपोरोसिस दवा के 3.8 लाख कार्टन को वापस बुलाया है।

कंपनी ने दवा में अज्ञात अशुद्धता की जांच करने के लिए वापस बुलाया है।बीएसई में सन फार्मा के शेयर 865.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 855.50 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 10.50 बजे कंपनी के शेयर 12.40 अंक (1.43%) की गिरावट के साथ 852.75 रुपये पर चल रहा है। 7 अप्रैल 2015 को इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1200.7 रुपये रहा था। वहीं 24 नंवबर 2015 को  52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 706.4 रुपये का था। पिछले सप्ताह यह शेयर 874.95 रुपये तक चढ़ा और 838.15 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2016)