आईआरएफसी (IRFC) का तिमाही मुनाफा 10.7% बढ़ा, एनआईएम 3 साल में सबसे अच्छा
केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने वित्त-वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ (PAT) दिखाया है। आईआरएफसी ने इस तिमाही में 6,918.24 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की, जो अब तक की किसी भी तिमाही में इसकी सबसे अधिक कुल आय है। पिछले वित्त-वर्ष की समान तिमाही में इसने 6766.03 करोड़ रुपये की कुल आय प्राप्त की थी।