एलटी फूड्स ने फ्यूचर ग्रुप के साथ किया समक्षौता, शेयर में 1.94% की बढ़त

एलटी फूड्स ने किशोर बियानी की अगुआई वाले फ्यूचर ग्रुप के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।

समझौता ज्ञापन के तहत एलटी फूड्स आउटसोर्सिंग का व्यापार, उत्पादन, बिक्री, और क्षेत्रीय चावल के वितरण के लिए संयुक्त उद्दयम की स्थापना की जाएगी। बीएसई में एलटी फूड्स के शेयर में 226.70 रुपये पिछले बंद स्तर की मुकाबले 229.20 रुपये पर खुले। अपराह्न1 2.43 बजे कंपनी के शेयर 4.40 अंक (1.94%) की बढ़त के साथ 231.10 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के शेयर ने 24 नंवबर 2015 को 52 हफ्ते का सबसे उच्च स्तर 314.40 रुपये का रहा था। वहीं 26 मार्च 2015 को 52 हफ्ते का सबसे नीचला स्तर 96.00 रुपये का था। पिछले सप्ताह यह शेयर 235.70 रुपये ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 196.00 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2016)