एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने जुटाये 2.15 अरब रुपये

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने प्रतिभूतिकरण यानी सिक्योरिटाइजेशन सौदे से 2.15 अरब रुपये जुटाये हैं।

यह इस वित्त वर्ष में कंपनी के प्रतिभूतिकरण सौदों की छठी लेनदेन है, जिनसे कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 17.8 अरब रुपये जमा किये हैं। बीएसई में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस का शेयर गुरुवार को 519.95 रुपये पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज शुक्रवार को यह हल्की बढ़त के साथ 520.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब पौने दस बजे यह गिर कर 515.45 रुपये पर आ गया। फिलहाल करीब सवा दस बजे इस शेयर में 1.50 रुपये (0.29%) की गिरावट के साथ 518.45 रुपये पर सौदे हो रहे है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)