रेरा (Real estate Regulatory Act) से डेवलपर्स पर अनचाहा दबाव बनेगा : रुपेश गुप्ता

रियल एस्टेट कानून (रेरा) पर जेएम हाउसिंग के निदेशक रुपेश गुप्ता का कहना कि ‘बहुत ही जल्द रेरा भारत में लागू हो जायेगा, पर क्या यही समाधान है?

एक नियामक का होना पारदर्शिता लाने के लिए बेहद ज़रूरी है, पर साथ ही यह डेवलपर्स के ऊपर अनचाहा दबाव बना देगा। इसी कारण यह ज़रूरी हो गया है कि सिंगल विंडो क्लियरेंस लागू हो जाये ताकि डेवलपर समय पर अपनी परियोजनाओं को पूरा कर सकें। बजट सत्र ख़त्म होने में अभी काफी समय बचा है और हम उम्मीद करते हैं कि यह लागू हो जाये। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)