सेनापति बने हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) के चेयरमैन

हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (Honeywell Automation’s India) ने विप्रो (Wipro) के पूर्व सीएफओ सुरेश सेनापति को अपने भारतीय परिचालन के लिए चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है।

सुरेश सेनापति हनीवेल ऑटोमेशन में सुरेंद्र एल. राव की जगह लेंगे। राव अगस्त 2014 से फरवरी 2016 तक चेयरमैन पद पर रहे। चेयरमैन के रूप में सेनापति की नियुक्ति 8 मार्च से प्रभावी है। कंपनी ने कहा है कि सेनापति कंपनी की पूरी रणनीति संभालेंगे, साथ ही कॉरपोरेट गवर्नेंस, व्यापार और वित्तीय मामलों पर सलाह देंगे।
बीएसई में हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया का शेयर गुरुवार को 8,650.00 रुपये पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज शुक्रवार को कमजोरी के साथ यह 8,600.00 रुपये पर खुला। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर भाव गिरते गये। अपराह्न करीब एक बजे कंपनी के शेयर में 146.00 रुपये (-1.69%) की गिरावट के साथ 8,504.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)