लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को मिले 2,125 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को अलग-अलग व्यापारों में कुल 2,125 करोड़ रुपये के कई ठेके मिले हैं।

कंपनी को सड़क निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 821 करोड़ रुपये और स्मार्ट वर्ल्ड और संचार क्षेत्र में 761 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। इसके अलावा कंपनी को बिजली आपूर्ति और भवन-फैक्ट्री व्यापार में कुल 543 करोड़ रुपये के कई ठेके मिले हैं।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर सोमवार के 1,233.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को गिरावट के साथ 1,233 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार से ही यह लाल रेखा के नीचे रहा है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 7.75 रुपये या 0.63% की कमजोरी के साथ 1,228.00 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2016)