सागर सीमेंट (Sagar Cement) का सीमेंट उत्पादन 42% बढ़ा, शेयर 19.98% उछला

सागर सीमेंट ने मार्च में 200.00 एमटीएस सीमेंट का उत्पादन किया है। जो पिछले साल के 140,480 एमटीएस उत्पादन से 42% ज्यादा है।

कंपनी की सीमेंट बिक्री 16% बढ़ कर 197,583 एमटीएस हो गया है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की कुल सीमेंट बिक्री 170,410 एमटीएस रही थी। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का सीमेंट उत्पादन और बिक्री में 7% का इजाफा हुआ है। बीएसई में सागर सीमेंट के शेयर में जबरद्सत तेजी देखी जा रही है। यह शेयर गुरुवार के 441.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 460.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 530.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 460.50 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर 88.30 रुपये या 19.98% की बढ़त के साथ 530.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2016)