आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) का तिमाही लाभ घटा,आय बढ़ी

वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में आरती ड्रग्स का लाभ 9.27% घट कर 17.11 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 18.86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 278.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.85% बढ़ कर 297.46 हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ कर 262.79 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 77.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.06% घट कर 66.29 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी की आय 107.55 रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 108.72 रही थी। बीएसई में आरती ड्रग्स के शेयर आज गुरुवार को अच्छी बढ़त के साथ 470 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 512 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 468.50 रुपये तक फिसले। अंत में यह शेयर 20.55 रुपये या 4.42% की बढ़त के साथ 485.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 मई 2016)