ओएनजीसी (ONGC) इस कंपनी में खरीदेगी अतिरिक्त हिस्सेदारी

ओएनजीसी की सहायक कंपनी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश ने रुस की रोजनेफ्ट ऑयल कंपनी के साथ संयुक्त रूप से निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने यह समझौता जेएससी वैंकोरनेफ्ट में 11% की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया है। बीएसई में ओएनजीसी के शेयर आज गुरुवार को 250 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 250.05 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 245.35 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 1.90 रुपये या 0.77% की कमजोरी के साथ 246.35 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 188 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 12 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 267.65 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)