मदरसन सूमी (Motherson Sumi) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 1,993.44 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी के निदेशक मंडल ने कल हुई अपनी बैठक में योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 6,28,84,827 इक्विटी शेयर जारी कर दिये हैं। कंपनी द्वारा इन प्रति 326.10 रुपये वाले शेयरों को 2.79% डिस्काउंट के साथ 317 रुपये प्रति शेयर जारी किया गया है।
बीएसई में शुक्रवार को मदरसन सूमी का शेयर 6.15 रुपये या 1.57% की कमजोरी के साथ 318.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 358.55 रुपये और निचला स्तर 206.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2016)