जायडस कैडिला ने ताकेडा फार्मा के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी के तहत कंपनी चिकनगुनिया के इलाज के लिए वेक्सिन का विकास करेगी। बीएसई में जायडस कैडिला के शेयर आज मंगलवार को 388.05 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 410.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 372.30 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे कंपनी के शेयर 10.15 रुपये या 2.62% की मजबूती के साथ 397.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2016)