महिंद्रा ने 475 करोड़ रुपये जुटाये है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने प्रावेट प्लेसमेंट आधार पर 10 लाख रुपये मूल कीमत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर यह राशि जुटायी है। बीएसई में महिंद्रा के शेयर शुक्रवार के 1,409.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को बढ़त के साथ 1,414 रुपये पर खुला। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट है। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,414 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 1,386.30 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयर 14.85 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ 1,396 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)