इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) करेगी डिबेंचर जारी

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।

कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 1,000 रुपये मूल कीमत के गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 7,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। डिबेंचर का कूपन रेट 8.5%-9.15% होगा। कंपनी अपने कारोबार के विस्तार के लिए यह राथि जुटा रही है। बीएसई में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज सोमवार को गिरावट के साथ 808.95 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 816.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 803.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.24 बजे कंपनी के शेयर 1.90 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 812.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)