बीएसई में मुक्ता आर्ट्स के शेयर में आज सुबह से ही तेजी का रुख है।
कंपनी के शेयर आज 102.15 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँच्चा स्तर है। कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी अपने सिनेमा व्यापार को अपनी नयी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को बेचने की योजना बना रही है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 29 सितंबर को होगी जिसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है। पूर्वाह्न करीब 11.22 बजे कंपनी के शेयर 17 रुपये या 19.96% उछाल के साथ 102.15 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 192.28 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रही है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)