महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays) खरीदेगी इस कंपनी में हिस्सेदारी

महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays) एक कंपनी की 12% हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी एनरीच ऑनलाइन की यह हिस्सेदारी कुल 3 करोड़ रुपये में इसके शेयर खरीद कर हासिल करेगी। महिंद्रा हॉलिडेज एनरीच ऑनलाइन को इस सौदे में नकद भुगतान करेगी।
आज महिंद्रा हॉलिडे के शेयर में मजबूती का रुख दिख रहा है। बीएसई में महिंद्रा हॉलिडेज का शेयर शुक्रवार के 447.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 452.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.35 बजे यह 17.40 रुपये या 3.89% की बढ़त के साथ 465.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अक्तूबर 2016)