विप्रो (Wipro) ने किया इक्विटी शेयरों का आवंटन

विप्रो ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने एडीएस आरएसयू योजना 2004 के तहत कर्मचारियों को 6,727 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। बीएसई में विप्रो के शेयर आज सोमवार को 479 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 479 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 474.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयर 0.85 रुपये या 0.18% की मजबूती के साथ 478.50 रुपये पर चल रहा है। 29 सितंबर 2016 को यह शेयर 470 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 6 अक्टूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर 609.55 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)