
बीएसई में मनाली पेट्रोकेमिकल्स के शेयर आज सोमवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने यूके की नोटडोम कंपनी को खरीद लिया है। कंपनी ने अपनी यूके की सहायक कंपनी एएमसीएचईएम स्पेशलिटी केमिकल्स के माध्यम से 120 करोड़ रुपये में खरीदा है। आज यह शेयर बीएसई में 5.30 रुपये या 16.33% की बढ़त के साथ 37.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 38.40 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है, जबकि नीचे की ओर यह 31.90 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)