
हिंदुस्तान एवरेस्ट (Hindustan Everest) के निदेशक मंडल की बैठक 12 अक्तूबर को होगी।
इस बैठक में सोनीपत में स्थित संयंत्र को बंद करने पर विचार किया जायेगा। इस सूचना से कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।
बीएसई में हिंदुस्तान एवरेस्ट का शेयर सोमवार के 58.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 55.40 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 61.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 32.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)