सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर (Shristi Infrastructure) करेगी शेयरों का आवंटन

सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर (Shristi Infrastructure) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी तरजीही शेयर आवंटित करेगी।

तरजीही शेयरों के साथ-साथ कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर भी आवंटित करेगी। प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर तरजीही शेयर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के आवंटन पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 6 अक्तूबर को होगी।
बीएसई में सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर सोमवार के 295.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 276.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 305.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 97.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)