बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति वाले 2,88,481 इक्विटी शेयर आवंटित किये गये।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का मंगलवार के 859.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 856.00 रुपये पर खुला। 864.95 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 3.35 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 863.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)