बजाज हिंदुस्तान (Bajaj Hindusthan) अपना सह-उत्पादन ऊर्जा व्यापार बेचेगी।
आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश में 14 जगहों पर स्थित कंपनी के 449 मेगावाट के सह-उत्पादन ऊर्जा व्यापार को ललितपुर पावर को 1,227 करोड़ रुपये में बेचने और हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया।
बीएसई में बजाज हिंदुस्तान का मंगलवार के 14.01 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 14.00 रुपये पर खुला। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयर में 0.04 रुपये या 0.29% की बढ़त के साथ 14.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)