गोदरेज इंड्स्ट्रीज (Godrej Industries) की 57.69% हिस्सेदारी बिक गयी है।
कंपनी ने अपनी इकाई गोदरेज ऐंड बॉयसे की अपनी हिस्सेदारी का बिकवाली सौदा वोरा सोप्स के साथ किया है।
बीएसई में गोदरेज इंड्स्ट्रीज का मंगलवार के 500.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 497.00 रुपये पर खुला। पूरे कारोबार में लाल निशान पर रहने के बाद अंत में यह 10.25 रुपये या 2.05% की गिरावट के साथ 490.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)