बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने आवंटित किये डिबेंचर

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किये हैं।

कंपनी ने 10 लाख रुपये मूल कीमत के डिबेंचर आवंटित करके 235 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का मंगलवार के 1,174.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,162.00 रुपये पर खुला। पूरे कारोबार में लाल निशान पर रहने के बाद अंत में यह 16.10 रुपये या 1.37% की कमजोरी के साथ 1,158.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)