प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने 75 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी।
कंपनी दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में घरेलू यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए अपने विस्तार हेतू विमान खरीदेगी। जेट एयरवेज ने बोइंग (Boeing) से विमानों की खरीद के लिए करार भी किया है, जो कि पिछले एक साल में दोनों कंपनियों के बीच 737 मैक्स के लिए तीसरा समझौता है।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 377.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 379.20 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद जेट एयरवेज में कमजोरी आयी है। करीब साढ़े 12 बजे यह 0.85 रुपये या 0.22% की हल्की गिरावट के साथ 377.10 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 883.65 रुपये और निचला स्तर 369.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)