भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने चालू वित्त वर्ष में पहला प्रतिभूतिकरण सौदा पूरा कर लिया है।
इस सौदे की रकम 550.07 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी की सारी प्रतिभूति प्राथमिकता क्षेत्र व्यवहार के योग्य हैं।
उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,175.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,180.50 रुपये पर खुला है। हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें काफी कमजोरी आयी। 1,160.30 रुपये का निचला स्तर छू कर 10.50 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 14.35 रुपये या 1.22% की कमजोरी के साथ 1,161.05 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)