जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने ट्रायमटेरेन और हाइड्रोक्लोरोथियाजिड गोलियो के लिए हरी झंडी दिखायी है, जिसका इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज में किया जाया है। इस मिश्रित दवा का उत्पादन कंपनी के गुजरात में विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित संयंत्र में किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में शुक्रवार को जायडस कैडिला की मूल कंपनी कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 1.45 रुपये या 0.38% की गिरावट के साथ 377.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 554.20 रुपये और तलहटी 341.65 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)