यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) ने एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी की है।
बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) ओवर्नाइट के लिए 8.00% से बढ़ा कर 8.10%, एक महीने के लिए 8.25% से 8.35%, तीन महीनों के लिए 8.40% से 8.50%, 6 महीनों के लिए 8.50% से 8.60% और एक साल की अवधि के लिए 8.70% से 8.80% कर दी हैं।
इसके अलावा बैंक ने 1 साल तक की परिपक्वता अवधि के लिए घरेलू खुदरा जमा पर ब्याज दर भी 6.10% से बढ़ा कर 6.25% कर दी है। बैंक की एमसीएलआर और बढ़ी हुई ब्याज दर 05 जुलाई से प्रभाव में आयेंगी।
उधर बीएसई में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने आज सपाट 11.15 रुपये पर ही शुरुआत की और कारोबार के दौरान 11.39 रुपये तक चढ़ा। 11.55 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.07 रुपये या 0.63% की मजबूती के साथ 11.22 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)