प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) मंगलवार 10 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करने जा रही है।
मगर इससे पहले आज टीसीएस के शेयर ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर (1,920.30 रुपये) छू लिया है। कंपनी के शेयर को बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी कमजोरी से सहारा मिला।
गौरतलब है कि टीसीएस के शेयर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2018 के पहले 6 महीनों में 40% बढ़त हासिल कर ली है। साथ ही 7.2 लाख करोड़ रुपये के साथ यह बाजार पूँजी मामले में सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।
बीएसई में टीसीएस का शेयर टीसीएस का शेयर आज 1,881.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,882.20 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2 बजे के आस-पास 1,920.30 रुपये के सर्वकालिक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 37.15 रुपये या 1.97% की मजबूती के साथ 1,918.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2018)