स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) की इकाई को मिली यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी

स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) की सहायक कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल (Strides Pharma Global) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी गाबापेंटिन कैप्सूलों (Gabapentin Capsules) के लिए मिली है, जो एक अन्य दवा कंपनी फाइजर के न्यूरोंटिन कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा का इस्तेमाल दौरा रोकने और नियंत्रित करने तथा वयस्कों में चर्मरोग के बाद तंत्रिका दर्द से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर 9.10 रुपये या 2.10% की गिरावट के साथ 424.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 909.31 रुपये और निचला स्तर 334.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)